टीकमगढ़-सागर हाईवे पर हादसा: तेज रफ्तार वाहन ने मारी टक्कर, मां-बेटा घायल

आशुतोष नायक
0

 

टीकमगढ़। बड़ागांव धसान थाना क्षेत्र के गोल्डन ढाबा के पास बुधवार शाम एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार मां-बेटे को टक्कर मार दी। हादसे में राधा साहू (45) के हाथ में फ्रैक्चर हो गया, जबकि उनके बेटे आज्ञन साहू (23) को हाथ-पैर में गंभीर चोटें आईं।



स्थानीय लोग बने मददगार, 108 एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया


घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत एंबुलेंस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे ईएमटी अंकुश यादव ने घायल महिला को प्राथमिक उपचार देकर दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।


पुलिस तलाश में जुटी, अज्ञात वाहन की खोज जारी


जिला अस्पताल चौकी पुलिस ने घटना की जानकारी संबंधित थाने को भेज दी है। फिलहाल, पुलिस अज्ञात वाहन और उसके चालक की तलाश में जुटी

 हुई है।


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top