चित्रकूट की रगौली जेल में बंद ददुआ गैंग के कुख्यात शार्प शूटर रोहिणी उर्फ तहसीलदार की मंगलवार शाम तबीयत अचानक बिगड़ गई। हालत गंभीर होते ही जेल प्रशासन ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं।
पहले भी काट चुका है 12 साल की सजा
तहसीलदार, जो थाना रैपुरा के बन्ना गडवार का निवासी है, पहले भी 12 साल की सजा काट चुका था और छह साल पहले जेल से रिहा हुआ था। लेकिन एक नए हत्या मामले में उसे फिर से जेल भेज दिया गया।
शरीर में दर्द की शिकायत, स्वास्थ्य पर नजर
तहसीलदार के भाई प्रेमसिंह के मुताबिक, वह पिछले एक साल से जेल में है और अब उसकी तबीयत लगातार बिगड़ रही है। डॉक्टरों का कहना है कि उसे कई जगहों पर दर्द की शिकायत है। जेल प्रशासन उसकी सेहत पर नजर रखे हुए है और जरूरी चिकित्सा सुविधा मुहैया करा रहा है।
ददुआ गैंग का खूंखार शूटर
तहसीलदार को अपराध जगत में ददुआ गैंग के शार्प शूटर के तौर पर जाना जाता था। जेल प्रशासन उसकी स्थिति पर लगातार निगरानी बनाए हुए है।
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com