पुराने विवाद में युवक को गोली मारकर किया घायल, हालत गंभीर

आशुतोष नायक
0

महोबा। पुराने विवाद को लेकर एक युवक पर जानलेवा हमला किया गया। मामला मझलवारा गांव का है, जहां 32 वर्षीय पवन रावत को तीन हमलावरों ने रैपुरा मंडी के पास गोली मार दी। घटना उस वक्त हुई जब पवन अपने मामा के घर से लौटते समय शौच के लिए रुका था।


घात लगाकर किया हमला

पवन के मुताबिक, नरेंद्र कुशवाहा और उसके दो साथियों ने पहले से घात लगाकर उसे रोका, गाली-गलौज की और मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान नरेंद्र ने तमंचे से फायर कर दिया। गोली पवन के हाथ में लगी, जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए।

गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती

घायल पवन ने किसी तरह अपने दोस्तों को फोन कर सूचना दी, जिसके बाद उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों के अनुसार, गोली लगने से हाथ में गहरा जख्म और हड्डी टूट गई है। हालत गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

जांच में जुटी पुलिस 

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। सीओ सिटी दीपक दुबे ने बताया कि मुख्य आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। घायल का बयान दर्ज कर लिया गया है, और तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

पुरानी रंजिश का नतीजा

पुलिस के मुताबिक, पवन और नरेंद्र के बीच पहले से विवाद चल रहा था, जिसके चलते यह हमला हुआ। फिलहाल पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है। घायल की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top