झांसी में पानमसाला कारोबारी पर आयकर का शिकंजा! गोदाम पर छापा, व्यापारी लापता

आशुतोष नायक
0

 एसएनके पानमसाला के डीलर विष्णु गुप्ता के घर व गोदाम पर IT रेड, दस्तावेज खंगालने में जुटी टीम

झांसी में एसएनके पानमसाला के डीलर विष्णु गुप्ता के घर और गोदाम पर बुधवार सुबह आयकर विभाग (IT) की टीम ने छापा मारा। टीम जब गोदाम पहुंची, तो वहां काम कर रहे कर्मचारी भाग खड़े हुए। वहीं, व्यापारी भी घर पर नहीं मिले और अब तक उनका फोन बंद आ रहा है।


सुबह 7 बजे शुरू हुई छापेमारी, 16 घंटे से जारी जांच

कानपुर में एसएनके पानमसाला के मालिक नवीन कुरेले और डायरेक्टर अविनाश मोदी के प्रतिष्ठानों पर भी आयकर विभाग ने एक साथ छापा मारा। इसी कड़ी में झांसी में उनके साडू विष्णु गुप्ता के ठिकानों पर भी कार्रवाई की गई। सुबह 7 बजे झांसी और आगरा की IT टीम सुभाषगंज स्थित गोदाम पर पहुंची। यहां छापे की खबर मिलते ही कर्मचारी भाग निकले, लेकिन बाद में लौट आए। टीम सुबह से ही दस्तावेज खंगालने में जुटी है।

घर पर सिर्फ पत्नी और बेटी मिलीं, कारोबारी गायब

आयकर अधिकारी जब सुभाषगंज के संकरी गली स्थित घर पहुंचे, तो वहां सिर्फ विष्णु गुप्ता की पत्नी और बेटी ही मौजूद थीं। व्यापारी का कोई अता-पता नहीं था। टीम ने कई बार फोन लगाया, पर उन्होंने कॉल रिसीव नहीं की।

कार दूर खड़ी कर पैदल पहुंचे IT अधिकारी

सुभाष गंज की संकरी गलियों में गाड़ी न जाने के कारण आयकर टीम को दूर ही कार खड़ी करनी पड़ी। अधिकारी पैदल ही व्यापारी के घर पहुंचे और जांच शुरू की।


कोरोना काल में शुरू किया था पानमसाला का धंधा

बताया जा रहा है कि विष्णु गुप्ता ने कोरोना महामारी के दौरान पानमसाला कारोबार शुरू किया था। उस वक्त बाजार में अन्य ब्रांड नहीं मिल रहे थे, जिसका फायदा उठाकर उन्होंने एसएनके पानमसाला की बिक्री बुंदेलखंड में फैला दी।

क्या IT विभाग को इस छापे में कोई बड़ा सुराग मिलेगा? या व्यापारी खुद सामने आकर सफाई देंगे? यह देखने वाली बात होगी।

(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top