हमीरपुर जिले के मौदहा कस्बे में एक मकान को लेकर चल रहे विवाद ने शनिवार को बड़ा रूप ले लिया। छोटे अलाव मैदान के पास स्थित इस मकान पर कब्जे को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। तनाव उस वक्त बढ़ गया जब एक पक्ष की महिलाएं जबरन मकान में घुस गईं और आत्मदाह की धमकी देने लगीं।
आत्मदाह की धमकी से मचा हड़कंप
पुलिस के मुताबिक, यह विवाद अली कबीर और रमजानी नाम के व्यक्तियों के बीच काफी समय से चला आ रहा है। शनिवार को रमजानी पक्ष की महिलाएं—बकरीदी, अनीश और हुसैनी—केरोसीन लेकर मकान में घुस गईं और खुद को आग लगाने की धमकी देने लगीं। इस स्थिति को देखते हुए मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को तुरंत बुलाया गया।
पलिस और फायर ब्रिगेड ने बचाई जान
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर समझाने की कोशिश की, लेकिन महिलाएं अड़ी रहीं। स्थिति गंभीर होती देख फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया गया, जिसने किसी तरह महिलाओं को सुरक्षित बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल पहुंचाया।
पहले भी हो चुका है विवाद
बता दें कि यह विवाद नया नहीं है। इससे पहले 19 फरवरी को भी इसी मकान को लेकर दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई थी, जिसमें पुलिस ने 10 लोगों को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया था।
इलाके में पुलिस बल तैनात
घटना के बाद इलाके में तनाव को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और दोनों पक्षों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com