झांसी: बॉलीवुड अभिनेता और समाजसेवी राजा बुंदेला ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि जब उन्होंने अपने बेटे रुद्रांश से भगवान राम की पूजा करने के लिए कहा, तो बेटे ने अंग्रेजी में जवाब दिया— "Why should I worship Ram?" इस सवाल ने राजा बुंदेला को झकझोर कर रख दिया। उन्होंने महसूस किया कि आज की युवा पीढ़ी भगवान राम के आदर्शों से दूर हो रही है। इसी के बाद उन्होंने संकल्प लिया कि युवाओं को राम के चरित्र और उनकी शिक्षाओं से परिचित कराना होगा।
एकता कपूर पर साधा निशाना, कहा- संस्कृति से कर रहीं खिलवाड़
राजा बुंदेला ने टीवी निर्माता एकता कपूर पर कड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि एकता के सीरियल भारतीय संस्कृति को नुकसान पहुंचा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके शो अश्लीलता और नग्नता को बढ़ावा देते हैं, जिससे युवा गलत राह पकड़ रहे हैं। राजा बुंदेला के अनुसार, टीवी और फिल्मों में अगर संस्कृति को सही ढंग से प्रस्तुत किया जाए, तो युवा उसे अपनाने में रुचि लेंगे।
कथावाचकों और संतों पर भी उठाए सवाल
राजा बुंदेला ने कथावाचकों और संतों पर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि आजकल के कथावाचक आयोजन के नाम पर लाखों रुपये वसूलते हैं, महंगी कारों में घूमते हैं, लेकिन युवाओं को राम के आदर्शों से जोड़ने में नाकाम रहे हैं। उन्होंने कहा कि सिर्फ "जय श्रीराम" का नारा लगाने से कुछ नहीं होगा, जरूरी यह है कि राम के आदर्शों को समझाया जाए।
'राम महोत्सव' का ऐलान, युवाओं को राम से जोड़ेगा नया प्रयास
राजा बुंदेला ने झांसी में ऐलान किया कि 13 मार्च से ओरछा में 'राम महोत्सव' आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन रुद्राणी कला ग्राम एवं शोध संस्थान में होगा और 5 दिन तक चलेगा।
इस आयोजन की खास बात यह होगी कि यह पारंपरिक कथावाचन से अलग होगा। इसमें फिल्मों और साहित्य के माध्यम से भगवान राम के जीवन मूल्य समझाए जाएंगे। साथ ही, अंतरराष्ट्रीय स्तर के साधु-संत भगवान राम के व्यक्तित्व पर चर्चा करेंगे।
राजा बुंदेला का कहना है कि भगवान राम केवल धार्मिक पूजा के लिए नहीं हैं, बल्कि उनके आदर्श जीवन के हर पहलू में लागू होते हैं। यही संदेश युवाओं तक पहुंचाने के लिए 'राम महोत्सव' का आयोजन किया जा रहा है।
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com