दिल दहला देने वाली घटना: झांसी में युवक का अपहरण कर बेरहमी से हत्या, हाईवे पर मिली लाश

आशुतोष नायक
0
अपहरण की कहानी: घर के बाहर से उठा ले गए बदमाश
झांसी: उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में एक खौफनाक वारदात सामने आई है। एक युवक का अपहरण कर उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी गई। नंदकिशोर अहिरवार (40) नामक युवक को 3 दिन पहले कुछ बदमाश जबरन कार में डालकर ले गए थे। पुलिस उनकी तलाश में जुटी रही, लेकिन शनिवार को शहर से 30 किलोमीटर दूर हाईवे किनारे उसकी लाश मिली।
चरवाहे की नजर पड़ी लाश पर

एक चरवाहे ने नंदकिशोर की लाश देखी तो पुलिस को खबर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने मॉच्र्युरी पहुंचकर हंगामा किया। उनका आरोप है कि पुलिस ने ठीक से कार्रवाई नहीं की और 3 दिनों में बदमाशों का पता नहीं लगा पाई। हंगामे की खबर मिलते ही पुलिस विभाग के बड़े अधिकारी भी वहां पहुंचे। अफसरों के समझाने के बाद परिजन पोस्टमॉर्टम के लिए राजी हुए। यह मामला रक्सा थाना क्षेत्र के राजापुर गांव का है।
घर के बाहर से हुआ था अपहरण

मृतक के साले हरिनिवास ने बताया कि नंदकिशोर राजमिस्त्री थे। 5 फरवरी की शाम 6:30 बजे वह बाइक से घर लौटे और बाइक अंदर रखने लगे। तभी लाल रंग की कार से तीन-चार बदमाश आए। उन्होंने नंदकिशोर को जबरदस्ती कार में बैठाया और अपने साथ ले गए थे।
गमछे से गला घोंटा, मारपीट भी की
साले ने बताया कि 3 दिनों से हम लोग पुलिस के साथ नंदकिशोर की तलाश में लगे थे। लेकिन पुलिस न तो बदमाशों को ढूंढ पाई और न ही नंदकिशोर का पता लगा पाई। आज बबीना टोल से आगे एक व्यक्ति जानवर चरा रहा था। तभी उसे हाईवे किनारे एक व्यक्ति की लाश दिखाई दी। सूचना पर पुलिस पहुंच गई। हम लोग सूचना पाकर बबीना सीएचसी पहुंचे तो लाश की पहचान की। नंदकिशोर के गले में गमछा बंधा था। पूरे शरीर पर चोट के निशान थे। बदमाशों ने गमछे से गला घोंटकर उसे मौत के घाट उतारा है।

परिवार का आरोप: जमीन विवाद में हुई हत्या

साले का आरोप है कि नंदकिशोर समेत 5 भाइयों पर करीब 35 बीघा जमीन थी। बड़े भाई बालकिशन ने अपने हिस्से की जमीन बेच दी थी। अब वो 4 भाइयों के हिस्से में से जमीन मांग रहे थे। जबकि कोई उनको जमीन नहीं देना चाहता था। करीब 6 साल से विवाद चल रहा था। 2 भाई अशोक और दिनेश की पहले ही मौत हो चुकी है।
जांच जारी: पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी
रक्सा थानाध्यक्ष परमेंद्र सिंह ने बताया कि अपहरण के बाद नंदकिशोर की हत्या की गई है। बदमाशों की तलाश जारी है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top