शादी में गया परिवार, पीछे से चोरों ने कर दिया हाथ साफ!

आशुतोष नायक
0
उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष के घर से 7 लाख की चोरी, ताला तोड़कर ले उड़े नकदी और जेवर

उरई। कोतवाली क्षेत्र में चोरों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष और विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष संदीप तिवारी के घर से 7 लाख रुपये के जेवर और नकदी पर हाथ साफ कर दिया।


शादी में गया था परिवार, पीछे से हुई सेंधमारी

घटना 5 फरवरी की है, जब संदीप तिवारी अपनी पत्नी शालिनी और बेटे श्रेयांश के साथ बरुआ सागर में एक शादी समारोह में गए हुए थे। इसी दौरान चोरों ने उनके घर का ताला तोड़कर वारदात को अंजाम दिया।

क्या-क्या ले गए चोर?

परिवार जब वापस लौटा तो घर का ताला टूटा मिला। चोर तीन सोने की अंगूठियां, तीन सोने की चेन, एक डायमंड की अंगूठी, तीन सोने की चूड़ियां, चांदी की पायल और 4 लाख रुपये नकद ले उड़े। कुल मिलाकर चोरी का सामान लगभग 7 लाख रुपये का बताया जा रहा है।

पुलिस ने जाँच शुरू कर दी।

सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजय ब्रह्म तिवारी फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है और जल्द ही मामले के खुलासे का दावा किया है। पुलिस इस चोरी को संदिग्ध मान रही है और कई एंगल से जांच कर रही है।

(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top