विवाहिता की रहस्यमयी मौत, ससुराल पक्ष पर मायके वालों ने जताया संदेह

आशुतोष नायक
0

 चित्रकूट जिले के सरधूआ थाना क्षेत्र में एक विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मृतका की पहचान राजकुमारी के रूप में हुई है, जो फूलचंद उर्फ मंगल की पत्नी थीं। इस घटना के बाद मृतका के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है।


मृतका के बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल

राजकुमारी अपने पीछे पांच छोटे बच्चे छोड़ गई हैं, जिनमें तीन बेटे और दो बेटियां शामिल हैं। मां की अचानक मौत से बच्चे सदमे में हैं और परिजन बदहवास हैं।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है।

मायके पक्ष ने जताया हत्या का शक

मृतका के मायके वालों ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी की मौत सामान्य नहीं है, बल्कि उसकी हत्या की गई है। हालांकि, अभी तक पुलिस को कोई औपचारिक शिकायत नहीं दी गई है, लेकिन परिजन जल्द ही रिपोर्ट दर्ज कराने की तैयारी में हैं।

पुलिस की प्रतिक्रिया

थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के वास्तविक कारणों का खुलासा हो पाएगा। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि यदि कोई दोषी पाया जाता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

न्याय की मांग

मृतका के परिजनों ने प्रशासन से मामले की निष्पक्ष जांच कराने और दोषियों को सख्त सजा देने की मांग की है। पुलिस पूरे घटनाक्रम की गहराई से छानबीन कर रही है ताकि सच्चाई सामने आ सके।


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com     



Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top