झांसी में युवक ने जहर खाकर की आत्महत्या, माता-पिता को खाना खिलाकर सोने भेजा

आशुतोष नायक
0

 झांसी में एक युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले उसने माता-पिता को खुद खाना बनाकर खिलाया और फिर अपने कमरे में चला गया। अगली सुबह जब पिता उसे जगाने गए, तो वह बेसुध हालत में पड़ा था। आनन-फानन में उसे मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह घटना सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के पिरिया खोडन इलाके की है।

खुद बनाया खाना, मां को रसोई में जाने से रोका

मृतक की पहचान दीपक रायकवार (20) पुत्र जगदीश रायकवार के रूप में हुई है। दीपक मजदूरी करता था और अपने परिवार के साथ पिरिया खोडन इलाके में रहता था। बुधवार को वह रोज की तरह काम से घर लौटा, लेकिन इस बार उसका व्यवहार कुछ अलग था। उसने अपनी मां बेनी देवी को खाना बनाने से रोक दिया और खुद ही भोजन तैयार किया। इसके बाद उसने माता-पिता को खाना खिलाया और फिर अपने कमरे में चला गया।

रात के किसी भी समय उसने जहर खा लिया, लेकिन घरवालों को इस बात की भनक तक नहीं लगी। अगले दिन जब सुबह करीब 8 बजे तक दीपक नहीं उठा, तो उसके पिता जगदीश उसे जगाने के लिए कमरे में गए। वहां उन्होंने देखा कि दीपक जमीन पर बेसुध पड़ा है। यह देखकर परिवार के होश उड़ गए। तुरंत ही उसे मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सुसाइड की वजह साफ नहीं, घर में मातम

दीपक अविवाहित था और चार भाइयों में तीसरे नंबर पर था। उसके दो बड़े भाइयों की शादी हो चुकी थी, जबकि वह और उसका छोटा भाई अभी अविवाहित थे। परिवार में उसकी तीन बहनों की शादी भी हो चुकी थी।

पिता का कहना है कि दीपक का किसी से कोई विवाद नहीं था और न ही घर में किसी से कोई झगड़ा हुआ था। उसने आत्महत्या जैसा बड़ा कदम क्यों उठाया, यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है। फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। दीपक की मौत के बाद पूरे परिवार में मातम का माहौल है, माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है।


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top