शादी में जा रहे एयरपोर्ट कर्मी की सड़क हादसे में मौत, 350Km बाद झांसी में ट्रक से टकराई बुलेट

आशुतोष नायक
0

 झांसी में गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में दिल्ली एयरपोर्ट कर्मी की मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त घायल हो गया। दोनों बुलेट से दिल्ली से छतरपुर जा रहे थे, जहां उन्हें मामेरे भाई की शादी में शामिल होना था। लेकिन सफर के 350 किलोमीटर पूरे करने के बाद झांसी में उनकी बाइक ट्रक से टकरा गई।


मां बेहोश, परिवार में मचा कोहराम

मृतक की पहचान अतुल अहिरवार (22) के रूप में हुई, जो छतरपुर के बृजपुरा गांव का रहने वाला था। हादसे की खबर मिलते ही उसकी मां बेसुध हो गईं। परिवार में मातम पसरा है।


10 साल से एयरपोर्ट पर करता था काम, 6 महीने पहले खरीदी थी बुलेट

अतुल पिछले 10 साल से दिल्ली में रहकर एयरपोर्ट पर काम कर रहा था। हाल ही में उसने एक नई बुलेट बाइक खरीदी थी। शादी में जाने की खुशी में वह इसी बाइक से छतरपुर जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी जिंदगी खत्म हो गई।

झांसी में हुआ हादसा, ट्रक लेकर भागा ड्राइवर

गुरुवार सुबह झांसी के सखी हनुमान मंदिर के पास यह हादसा हुआ। अतुल की बाइक आगे चल रहे एक ट्रक से टकरा गई। राहगीरों की मदद से दोनों को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने अतुल को मृत घोषित कर दिया। वहीं, उसका दोस्त मामूली रूप से घायल हुआ है। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया।

परिवार जम्मू में करता है फल का कारोबार

अतुल के माता-पिता जम्मू में रहकर फल का कारोबार करते हैं। तीन भाइयों में वह सबसे बड़ा था। उसके छोटे भाई ओमप्रकाश और निखिल, और एक बहन संध्या अभी अविवाहित हैं। बेटे की मौत की खबर सुनते ही मां बेसुध हो गईं। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top