निवाड़ी के पृथ्वीपुर में अवैध शराब के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार कर उसके पास से 15 लीटर अवैध शराब बरामद की है।
यह कार्रवाई पृथ्वीपुर पुलिस ने बिंदपुरा गांव में की। पुलिस को सूचना मिली थी कि बिंदपुरा गांव में एक महिला अवैध शराब बेच रही है। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने गांव में छापा मारा और महिला को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने महिला के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि वह महिला से पूछताछ कर रही है ताकि यह पता चल सके कि वह अवैध शराब कहां से लाती थी और किसे बेचती थी।
इस कार्रवाई से इलाके में अवैध शराब के कारोबार पर अंकुश लगने की उम्मीद है। पुलिस का कहना है कि वह आगे भी अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई जारी रखेगी।
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com