महोबा में लूट के बाद पुलिस पर फायरिंग: चार बदमाश गिरफ्तार, लूट का सामान व हथियार बरामद

आशुतोष नायक
0

महोबा जिले में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले चार बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के दौरान बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग भी की, लेकिन पुलिस ने सूझबूझ से घेराबंदी कर चारों को पकड़ लिया। उनके पास से लूट का सामान, अवैध हथियार और वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक बरामद की गई है।


ग्रामीण को बनाया निशाना, शादी से लौटते वक्त की लूटपाट

घटना 18 फरवरी की रात शहर कोतवाली क्षेत्र में हुई। पलका गांव निवासी राजबहादुर शादी समारोह से वापस लौट रहे थे, तभी बसौरा गांव के पास चार बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और उनके साथ लूटपाट की। बदमाशों ने राजबहादुर से नकदी और मोबाइल फोन छीन लिया और मौके से फरार हो गए।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया। एसपी पलाश बंसल ने एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) और शहर कोतवाली पुलिस को बदमाशों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए।

पुलिस ने जंगल में दबिश देकर बदमाशों को पकड़ा

जांच के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि लूट में शामिल बदमाश पसवारा के बिलासी जंगल में छिपे हुए हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने इलाके की घेराबंदी कर बदमाशों को पकड़ने की योजना बनाई। जैसे ही पुलिस टीम वहां पहुंची, बदमाशों ने खुद को घिरा देखकर फायरिंग शुरू कर दी

पुलिस ने सतर्कता से जवाबी कार्रवाई करते हुए चारों बदमाशों को दबोच लिया।

गिरफ्तार बदमाशों के पास से बरामद हुआ लूट का सामान

गिरफ्तार किए गए बदमाशों की पहचान आशीष सिंह, निखिल राजपूत, प्रदुम्न उर्फ त्रिदेव श्रीवास और अमित अहिवार के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके पास से
3330 रुपये नकद
सैमसंग मोबाइल फोन
वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक
एक तमंचा और कारतूस बरामद किया है।

बदमाशों के खिलाफ लूट और पुलिस पर हमले का मामला दर्ज

चारों आरोपियों पर लूट और पुलिस पर जानलेवा हमले की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया

पुलिस टीम की शानदार सफलता

इस पूरे अभियान को सफल बनाने में एएसपी वंदना सिंह, एसओजी प्रभारी शिवप्रताप सिंह और शहर कोतवाल अर्जुन सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने अहम भूमिका निभाई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और जिले में अपराध पर लगाम लगाने के लिए निरंतर अभियान चलाए जाएंगे।


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top