ललितपुर में सड़क हादसा: ट्रैक्टर पलटने से दो सगे भाइयों की दर्दनाक मौत

आशुतोष नायक
0


ललितपुर जिले में एक भीषण सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की जान चली गई। यह दुर्घटना शुक्रवार रात जखौरा-बांसी मार्ग पर खरखरी नदी के पुल के पास हुई। राहगीरों को सड़क से लगभग 20 फीट नीचे एक पलटा हुआ ट्रैक्टर मिला, जिसके नीचे दोनों भाई दबे हुए थे।

मृतकों की पहचान ग्राम पिपरा निवासी पवन विश्वकर्मा (25) और देवेंद्र विश्वकर्मा (23) के रूप में हुई है। दोनों हरिशंकर विश्वकर्मा के बेटे थे।


शादी समारोह के लिए निकले थे, लेकिन वापस नहीं लौटे

ग्राम प्रधान बाबूलाल अहिरवार के अनुसार, गुरुवार रात दोनों भाई बांसी कस्बे में एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए ट्रैक्टर से निकले थे। रात करीब 11 बजे राहगीरों ने खरखरी नदी के पुल के पास दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर देखा। जब लोगों ने पास जाकर देखा, तो ट्रैक्टर के नीचे दबे दोनों भाइयों के शव बरामद हुए।

पुलिस जांच में जुटी

पवन परिवार में दूसरे नंबर पर और देवेंद्र तीसरे स्थान पर थे। हादसा किन परिस्थितियों में हुआ, इसका अब तक खुलासा नहीं हो पाया है। जखौरा थानाध्यक्ष राहुल राठौर ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शुक्रवार शाम दोनों शवों को परिजनों को सौंप दिया गया। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top