ललितपुर में पुलिस का 'गृहयुद्ध': दिल्ली पुलिस की दबंगई, 10 घंटे थाने में बैठी ललितपुर पुलिस!

आशुतोष नायक
0
ललितपुर में पुलिस विभागों के बीच एक अजीबोगरीब टकराव सामने आया है। दिल्ली पुलिस की एक टीम ने बिना किसी सूचना के ललितपुर पुलिस लाइन से दो सिपाहियों और एक अन्य व्यक्ति को हथकड़ी लगाकर हिरासत में ले लिया। यह कार्रवाई रुपयों के लेनदेन के एक मामले में की गई।

ललितपुर पुलिस का पलटवार

दिल्ली पुलिस की इस हरकत से नाराज ललितपुर पुलिस ने दिल्ली पुलिस की पूरी टीम को ही कोतवाली में 'बंधक' बना लिया। एक उप निरीक्षक समेत 5 पुलिसकर्मियों को करीब 10 घंटे तक थाने में 'बैठाए' रखा गया। बाद में माफी मांगने पर उन्हें 'जाने दिया' गया।

सिपाही निलंबित

मामले में पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक ने पुलिस लाइन में तैनात सिपाही सचिन कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। सचिन के खिलाफ दिल्ली में रुपए के लेन-देन का मामला दर्ज था। साथ ही, उन पर दूसरे सिपाही की आईडी का अनधिकृत इस्तेमाल करने का भी आरोप है।

कैसे हुई घटना?

घटना 18 फरवरी की है। सीओ सदर अभय नारायण राय के अनुसार, मंगलवार सुबह मोहल्ला तालाबपुरा की रहने वाली शिखा राजे बुंदेला ने डायल-112 पर सूचना दी। उन्होंने बताया कि कुछ लोग उनके भाई विक्रम राजा को निजी वाहन में ले जा रहे हैं। जांच में पता चला कि सादे कपड़ों में आए दिल्ली पुलिस के कर्मचारियों ने यह कार्रवाई की थी।

क्या हैं मायने?

यह घटना पुलिस विभागों के बीच समन्वय की कमी को उजागर करती है। बिना सूचना के किसी दूसरे राज्य की पुलिस द्वारा इस तरह की कार्रवाई करना नियमों का उल्लंघन है। इससे पुलिस की छवि भी धूमिल होती है।

क्या होगा अब आगे?

अब देखना होगा कि इस मामले में आगे क्या कार्रवाई होती है। क्या दोनों विभाग आपस में बैठकर इस मुद्दे को सुलझाएंगे या यह मामला और बढ़ेगा?

(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top