झांसी: थाना एरच क्षेत्र के टहरका गाँव में संदीप यादव की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के बाद परिवार में दूसरा बड़ा सदमा तब लगा जब उनकी चाची पुक्खन देवी (पत्नी बलबीर सिंह) ने भी दम तोड़ दिया। एक ही दिन में हुई दो मौतों से परिवार और गाँव में मातम पसरा हुआ है।
रविवार और सोमवार की मध्य रात्रि 27 वर्षीय संदीप यादव उर्फ कल्लू की बेतवा नदी के पास संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। सुबह जब परिवार को इस घटना की सूचना मिली, तो पूरे गाँव में शोक की लहर दौड़ गई। इसी बीच, संदीप की चाची पुक्खन देवी, जो पिछले तीन महीनों से बीमार थीं और झांसी मेडिकल कॉलेज में इलाज करा रही थीं, को इस घटना की खबर मिली। भतीजे की मौत का सदमा इतना गहरा लगा कि उन्होंने भी दम तोड़ दिया।
गाँव में जलीं दो चिताएँ, गमगीन माहौल
गाँव के एक ही परिवार में एक ही दिन में दो-दो मौतों से हर कोई स्तब्ध है। मंगलवार को संदीप यादव और उनकी चाची पुक्खन देवी की चिताएँ एक साथ जलाई गईं, जिससे पूरे गाँव में मातम छा गया। परिजन और ग्रामीण इस घटना से बेहद दुखी और बदहवास नजर आ रहे हैं।
अवैध खनन पर उठे सवाल
संदीप यादव की मौत को लेकर ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि वह जिस गड्ढे में मिला, वह अवैध रेत खनन के लिए बनाए गए लिफ्टर का गड्ढा था, और पास में ही खनन का काम चल रहा था। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अवैध खनन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की माँग की है।
अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस पूरे मामले में क्या कदम उठाता है और अवैध खनन पर क्या कार्रवाई होती है।
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com