महोबा: रिश्तों का कत्ल या साजिश की आग? बेटी ने लगाया पिता पर दुष्कर्म का आरोप

आशुतोष नायक
0
महोबा में रिश्तों की मर्यादा तार-तार, पिता-पुत्री के रिश्ते पर लगा दाग
महोबा के कंठ थाना क्षेत्र में एक पिता पर अपनी पुत्री के साथ दुष्कर्म के आरोप ने सनसनी फैला दी है। लेकिन इस मामले में एक नया मोड़ आ गया है। ग्राम प्रधान सहित ग्रामीणों ने एसपी कार्यालय पहुंचकर इस आरोप को पूरी तरह से बेबुनियाद और षड्यंत्र करार दिया है।

आरोपी की मां ने बताया चौंकाने वाला सच, रुपयों के विवाद में फंसाया गया पुत्र

आरोपी की मां का कहना है कि उनके पुत्र का साला कुछ रुपए लेकर गया था। जब रुपयों की वापसी की मांग की गई तो पत्नी से विवाद हो गया। इसी विवाद में पत्नी ने अपने मायके से एक दर्जन लोगों को बुलाकर पति को मरवाया। जिसे ग्रामीणों ने बमुश्किल बचाया।

ग्रामीणों ने की जांच की मांग, पुलिस पर भी लगाए गंभीर आरोप

बुंदेलखंड किसान यूनियन के नेता बालाजी सहित ग्रामीणों का आरोप है कि इसी रंजिश में साजिश के तहत पुत्री से पिता के खिलाफ दुष्कर्म का झूठा मुकदमा दर्ज करवाया गया। ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस पर भी बिना जांच-पड़ताल के कार्रवाई करने का आरोप लगाया है। वर्तमान में आरोपी पिता जेल में है। ग्राम प्रधान और बुंदेलखंड किसान यूनियन के बैनर तले इकट्ठा हुए ग्रामीणों ने एसपी को हस्ताक्षरयुक्त प्रार्थना पत्र सौंपकर मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।

क्या रिश्तों की आड़ में रची गई खौफनाक साजिश?

इस मामले में कई अनसुलझे सवाल हैं। क्या वाकई में रुपयों के विवाद में एक निर्दोष पिता को फंसाया गया है? या फिर रिश्तों की आड़ में कोई खौफनाक साजिश रची गई है? पुलिस की निष्पक्ष जांच ही इस मामले की सच्चाई सामने ला सकती है।

(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top