दतिया के भांडेर विधानसभा क्षेत्र में अवैध गतिविधियों के खिलाफ विधायक फूल सिंह बरेया ने मोर्चा खोला है। उन्होंने चंबल रेंज के आईजी को एक पत्र लिखकर क्षेत्र में पुलिस संरक्षण में चल रहे अवैध रेत खनन, मादक पदार्थों की तस्करी, जुआ और सट्टे के कारोबार पर गंभीर सवाल उठाए हैं।
पुलिस की भूमिका पर उठाए सवाल
विधायक ने अपने पत्र में खिरिया झांसी गांव की विशेष रूप से चिंताजनक स्थिति का उल्लेख किया है, जहां अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर गांव के बीचों-बीच से गुजरते हैं, जिससे महिलाओं और बच्चों का आवागमन बाधित हो रहा है। उन्होंने ग्रामीणों की बार-बार शिकायतों के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने की बात कही है। इसके साथ ही, उन्होंने एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के करीबी पर अवैध खनन में शामिल होने का भी आरोप लगाया है।
एसडीओपी ने आरोपों को बताया निराधार
हालांकि, भांडेर एसडीओपी कार्णिक श्रीवास्तव ने इन सभी आरोपों को निराधार बताते हुए खारिज कर दिया है। उनका कहना है कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि नहीं हो रही है।
विधायक ने की कार्रवाई की मांग
विधायक फूल सिंह बरेया का कहना है कि उन्होंने कई बार जिला प्रशासन से इस मामले में शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। यही कारण है कि उन्हें आईजी को पत्र लिखना पड़ा। उन्होंने मांग की है कि क्षेत्र में चल रहे अवैध कारोबार पर तत्काल रोक लगाई जाए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com