महोबा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 11 हजार रुपये और चोरी में इस्तेमाल कार बरामद
महोबा पुलिस ने बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर दबिश देकर बकरी चोरी करने वाले दो कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया है। ये शातिर अपराधी लग्जरी डिजायर कार से बकरी चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे।
10-10 हजार के इनामी थे दोनों आरोपी
एसपी पलाश बंसल के निर्देशन में खन्ना थाना पुलिस ने कानपुर देहात के रहने वाले मुन्ना उर्फ रफीक और सीताराम को गिरफ्तार किया। दोनों अपराधियों पर 10-10 हजार रुपये का इनाम घोषित था।
ऐसे पकड़े गए शातिर चोर
कुछ दिन पहले ग्राम घंडुआ में तीन बदमाशों ने 6 बकरियां चुराकर डिजायर कार (UP 77 AR 1284) में लोड करने की कोशिश की। लेकिन, बकरी मालिक के जागने पर अफरा-तफरी मच गई। इसी दौरान बृजराज सिंह नाम का एक आरोपी कार से गिरकर घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी निशानदेही पर बाकी दोनों आरोपी भी पकड़ लिए गए।
पुलिस ने बरामद किए चोरी के पैसे और कार
गिरफ्तार बदमाशों के पास से चोरी की बकरियों को बेचकर मिले 11,020 रुपये बरामद किए गए हैं। आरोपियों ने बकरियां 17 हजार रुपये में बेच दी थीं और पैसे आपस में बांट लिए थे।
मुन्ना उर्फ रफीक का लंबा आपराधिक इतिहास
गिरोह के मास्टरमाइंड मुन्ना उर्फ रफीक का आपराधिक इतिहास काफी लंबा है। उस पर चोरी, पशु क्रूरता, गांजा तस्करी और गैंगस्टर एक्ट के कई मुकदमे दर्ज हैं।
➡ लग्जरी कार से देते थे चोरी को अंजाम
➡ पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, दो इनामी गिरफ्तार
➡ चोरी के पैसे और कार बरामद
➡ गैंगस्टर एक्ट सहित कई मामलों में आरोपी
महोबा पुलिस ने इस गिरोह का पर्दाफाश कर एक बड़ी सफलता हासिल की है। अब सवाल यह उठता है कि आखिर चोरी के ऐसे अनोखे
तरीके कब तक चलते रहेंगे?
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com