मोंठ में कल ‘खाट पंचायत’, बुंदेलखंड के मुद्दों पर होगी खुली बहस

आशुतोष नायक
0

मोंठ, झांसी – बुंदेली वार्ता के चर्चित कार्यक्रम ‘खाट पंचायत’ का आयोजन सोमवार 10 फ़रवरी, दोपहर 3 बजे से ध्वार की माता मंदिर ग्राउंड, मोंठ में होगा। इस अनूठे कार्यक्रम में बुंदेलखंड की कला, संस्कृति और राजनीति पर खुली चर्चा होगी।

कार्यक्रम के तीन प्रमुख सत्र:

1️⃣ बुंदेली कला, संस्कृति और विरासत: इस सत्र में बुंदेली संस्कृति, लोककला, लोकगीत और परंपराओं पर चर्चा होगी।

2️⃣ 20 गाँव की पंचायत: इसमें जनता और नेताओं के बीच खुला संवाद होगा, जहां ग्रामीण समस्याओं पर सीधी बहस होगी।

3️⃣ बुंदेलखंड राज्य पर बहस: बुंदेलखंड को अलग राज्य बनाए जाने के मुद्दे पर राजनीतिक दलों और क्षेत्रीय नेताओं के बीच तीखी बहस होगी।

कार्यक्रम में ये प्रमुख लोग होंगे शामिल:

• परनताप शर्मा (सुपुत्र, सदर विधायक रवि शर्मा)

• गौरव जैन (सुपुत्र, पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री प्रदीप जैन)

• निशांत शुक्ल (सुपुत्र, पूर्व शिक्षा मंत्री रविन्द्र शुक्ल)

• कपिल मुदगिल (भाजपा युवा मोर्चा नेता)

• कृष्ण चंद्र तिवारी (किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष)

• सपा, आप और आजाद समाज पार्टी के जिला स्तरीय पदाधिकारी

• क्षेत्रीय कलाकार, पत्रकार, साहित्यकार, किसान नेता, युवा नेता, ग्राम प्रधान, पूर्व प्रधान और जिले की अन्य हस्तियां

बुंदेली जनता के लिए खुला मंच!

इस पंचायत में जनता को भी खुलकर अपने सवाल पूछने और मुद्दे उठाने का मौका मिलेगा। यह कार्यक्रम न सिर्फ एक लोकतांत्रिक संवाद का मंच होगा, बल्कि बुंदेलखंड की राजनीति और संस्कृति का आईना भी बनेगा।

📍 स्थान: ध्वार की माता मंदिर ग्राउंड, मोंठ

⏰ समय: दोपहर 3 बजे से

👉 अपने मुद्दों के साथ आइए और बुंदेलखंड की सबसे बड़ी बहस का हिस्सा बनिए!

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top