झांसी में गांजे की बड़ी खेप बरामद, दो गिरफ्तार

आशुतोष नायक
0
झांसी : झांसी में पुलिस ने एक बड़ी मात्रा में गांजा बरामद किया है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब एक करोड़ रुपए बताई जा रही है। यह गांजा एक ट्रक में अदरक के नीचे छुपाकर ले जाया जा रहा था। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई

CO सिटी रामवीर सिंह ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक ट्रक में अवैध गांजा आ रहा है। इस सूचना के आधार पर एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) और बबीना पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए नेशनल हाईवे 44 पर बबीना टोल प्लाजा के आगे मुरली माता मंदिर के पास चेकिंग शुरू की।

ट्रक से बरामद हुआ गांजा

चेकिंग के दौरान पुलिस ने राजस्थान नंबर के एक ट्रक को रोका। ट्रक में अदरक लोड था। जब अदरक की बोरियां हटाई गईं तो नीचे भारी मात्रा में गांजा छुपा हुआ था। पुलिस ने कुल 202 किलो 660 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया।

दो आरोपी हुए गिरफ़्तार 

पुलिस ने इस मामले में आगरा निवासी सुभाष कुशवाहा और दिनेश शाह को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ बबीना थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।

उड़ीसा से आगरा ले जाया जा रहा था गांजा

आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे उड़ीसा से गांजा लेकर आगरा जा रहे थे। वहां से इस गांजे को आगरा समेत यूपी के विभिन्न जिलों और दिल्ली में सप्लाई करना था।

पुलिस की जांच जारी

पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि इस गिरोह में और कौन लोग शामिल हैं। पुलिस का मानना है कि इस गिरोह में कई और लोग शामिल हो सकते हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।

यह घटना एक बार फिर साबित करती है कि नशीले पदार्थों की तस्करी के लिए तस्कर नए-नए तरीके अपनाते हैं। हालांकि, पुलिस की सतर्कता के कारण उनके मंसूबे कामयाब नहीं हो पाते हैं।

(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top