जालौन: किशोरी की आत्महत्या ने मचाई खलबली, क्या था मौत का रहस्य?

आशुतोष नायक
0

जालौन जिले के सिरसा कलार थाना क्षेत्र के ग्राम दमरास में एक किशोरी ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह दुखद घटना शुक्रवार को घटित हुई, जब मृतका काजल घर में अकेली थी, जबकि उसके माता-पिता खेत में मटर काटने गए थे।

मृतका के पिता राजेश कुमार नट पिछले 30 वर्षों से गांव में रहकर मजदूरी और भैंस पालन का काम करते हैं। घटना के समय वे अपनी पत्नी शीला देवी और छोटी बेटी के साथ खेत में काम कर रहे थे। घर में काजल अकेली थी, जिसने एक साड़ी से फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। जब छोटी बहन घर लौटी तो उसने अपनी बहन को फंदे पर लटका देखा और शोर मचाया।

इस घटना के बाद आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। सूचना मिलने के बाद चौकी इंचार्ज और थाना प्रभारी बृजेश कुमार मौके पर पहुंचे और परिजनों से पूछताछ की। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। हालांकि, पड़ोसियों का कहना है कि मृतका के परिवार में कभी कोई विवाद नहीं हुआ था, जिससे आत्महत्या के कारण का अंदाजा नहीं लग रहा है।

पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है, और सीओ जालौन शैलेंद्र बाजपेई ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

मामले की जांच की जा रही है

मृतका के आत्महत्या करने के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो सका है, पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top