झांसी-कानपुर नेशनल हाईवे 27 पर आटा थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। यहां दो कारों के बीच जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें 6 लोग घायल हो गए। घायलों में चार लोग मुंबई से कुंभ स्नान कर लौट रहे थे, जबकि दो स्थानीय निवासी भी हादसे का शिकार हो गए। हादसा आटा थाना क्षेत्र स्थित बस स्टैंड के पास हुआ, जब दोनों कारें आमने-सामने आ गईं और टक्कर के बाद पलट गईं।
सूत्रों के अनुसार, मुंबई के निवासी प्रेम पवार (38), गौरव जादव (36), कुनाल गौर (34) और यश जादव (40) अपनी कार में प्रयागराज से कुंभ स्नान कर लौट रहे थे। शुक्रवार सुबह ये सभी आटा थाना क्षेत्र के बस स्टैंड के पास पहुंचे थे, तभी कस्बा आटा निवासी सुदीप (28) और उनका चचेरा भाई रोशन (18) अपनी मां को बस में बैठाने के बाद हाईवे पार करने की कोशिश कर रहे थे। उसी वक्त दोनों कारों के बीच टक्कर हो गई।
टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों कारें पलट गईं, जिससे घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोग तुरंत दौड़े और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। हादसे के बाद इलाके में यातायात व्यवस्था बिगड़ गई। सूचना मिलने पर आटा थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने क्रेन की मदद से दोनों क्षतिग्रस्त कारों को सड़क के किनारे हटवाया और यातायात को बहाल किया।
पुलिस ने दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। सभी घायल व्यक्तियों को मामूली चोटें आई हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। घायलों में से कुछ का प्राथमिक उपचार कर दिया गया, जबकि अन्य को चिकित्सीय जांच के लिए भर्ती किया गया है।
हादसे की वजह से हाईवे पर कुछ समय के लिए यातायात जाम हो गया था, लेकिन पुलिस की तत्परता से स्थिति जल्द सामान्य हो गई। पुलिस ने सभी घायलों के बयान दर्ज किए हैं और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com