कालपी में हाईवे किनारे हुई घटना, मधुमक्खियों के डर से मची भगदड़
गुजरात से कुंभ स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं पर मधुमक्खियों ने अचानक हमला बोल दिया। यह घटना बुधवार को कालपी कोतवाली क्षेत्र के छोंक के पास हुई, जब दो कारों में सवार करीब एक दर्जन युवक सफर कर रहे थे। रास्ते में उन्होंने खाना बनाने के लिए गाड़ियां रोकीं, लेकिन तभी मधुमक्खियों का एक बड़ा झुंड वहां आ धमका।
भागदड़ में चार युवक बुरी तरह घायल
मधुमक्खियों के हमले से बचने के लिए यात्री इधर-उधर भागने लगे, लेकिन नरेंद्र, कुणाल, पिंटू और राम को इतने ज्यादा डंक लगे कि वे मौके पर ही बेहोश हो गए। उनके शरीर पर सूजन आ गई और वे दर्द से कराहने लगे।
108 एंबुलेंस ने बचाई जान
घटना के बाद साथियों ने फौरन 108 एंबुलेंस को सूचना दी। मेडिकल टीम मौके पर पहुंची और चारों घायलों को कालपी अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने बताया कि समय पर इलाज मिलने से कोई बड़ा खतरा नहीं हुआ, लेकिन अगर देर हो जाती तो स्थिति गंभीर हो सकती थी।
हाइवे पर हादसे की आशंका टली
घायलों के साथियों ने राहत की सांस लेते हुए कहा कि उनकी किस्मत अच्छी थी कि घटना के वक्त हाइवे पर ज्यादा ट्रैफिक नहीं था। वरना भगदड़ के चलते कोई बड़ा सड़क हादसा भी हो सकता था।
फिलहाल सभी घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com