टीकमगढ़ में बारातियों से भरी पिकअप पलटी, 12 घायल; दो की हालत नाजुक

आशुतोष नायक
0

 टीकमगढ़ जिले में बुधवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। मोहनगढ़ से महाराजपुर जा रही बारात की पिकअप डिग्री कॉलेज के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दुर्घटना में 12 से अधिक लोग घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को बाहर निकाला और एम्बुलेंस बुलाकर अस्पताल भेजा।


कैसे हुआ हादसा?

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, पिकअप तेज रफ्तार में थी और सड़क पर गड्ढे होने के कारण संतुलन बिगड़ गया। अचानक वाहन पलटने से उसमें सवार बाराती सड़क पर गिर पड़े और कई लोग घायल हो गए।

घायलों की स्थिति

डॉक्टरों के अनुसार, घायलों को सिर, हाथ और पैरों में गंभीर चोटें आई हैं। इनमें से दो की हालत नाजुक होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। बाकी घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है।

घायलों की सूची

हादसे में घायल होने वालों में 16 से 30 वर्ष की उम्र के निहाल, राजेश, घनश्याम, वीरेंद्र, रमेश, लोकेश, अर्जुन, रामगोपाल, धीरेंद्र, काशीराम, अंकित और छोटू केवट शामिल हैं।

पुलिस जांच में जुटी

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल जाना। पुलिस ने शुरुआती जांच में माना कि हादसे की वजह खराब सड़क और तेज रफ्तार हो सकती है। फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है।

गांव में मची अफरा-तफरी

हादसे की खबर मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया। घायलों के परिजन अस्पताल पहुंचकर अपनों को देखकर भावुक हो गए। वहीं, ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत कराई जाए ताकि ऐसे हादसों से बचा जा सके।

फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और प्रशासन से सड़क सुधार की मांग उठाई जा रही है।


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top