झांसी में सड़क हादसे में किशोर की मौत, दोस्त गंभीर रूप से घायल

आशुतोष नायक
0
झांसी के चिरगांव थाना क्षेत्र में सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें 16 वर्षीय किशोर हर्ष की जान चली गई, जबकि उसके दोस्त की हालत गंभीर बनी हुई है। दोनों किशोर सड़क किनारे खड़े थे, तभी एक बेकाबू पिकअप ने उन्हें कुचल दिया।

हर्ष के परिवार में मातम छाया हुआ है

हर्ष के पिता कमलेश कुशवाहा ने बताया कि उनका बेटा सरदार पटेल इंटर कॉलेज में 11वीं का छात्र था और पढ़ाई में काफी होशियार था। हर्ष के चचेरे भाई पुष्पेंद्र कुमार ने बताया कि वह अक्सर अपने दोस्त के साथ पढ़ाई के सिलसिले में घर से बाहर जाता था और सरकारी नौकरी की तैयारी भी कर रहा था। हर्ष की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया है।

दोस्त की हालत नाजुक

हर्षित विश्वकर्मा भी इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसकी हालत नाजुक होने के कारण उसे इलाज के लिए ग्वालियर रेफर कर दिया गया है।

पुलिस की कार्रवाई जारी है 

चिरगांव थाने के प्रभारी निरीक्षक तुलसीराम पांडेय ने बताया कि दुर्घटना में एक किशोर की मौत हो गई है, जबकि दूसरा घायल है। उन्होंने बताया कि अभी किसी के परिजन की ओर से तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने पर घटना में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस टक्कर मारने वाले वाहन का भी पता लगा रही है।

(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top