महोबा में अवैध हथियारों के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है। इसी क्रम में, एक युवक को अवैध तमंचे और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है।
क्या है पूरा मामला?
10 फरवरी 2025 को थाना पनवाड़ी पुलिस ने सिलालपुरा नेकपुरा तिराहे पर एक युवक को संदिग्ध हालत में पकड़ा। तलाशी के दौरान उसके पास से 315 बोर का तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।
कौन है आरोपी?
पकड़े गए आरोपी की पहचान सचिन राजपूत (20 वर्ष) के रूप में हुई है, जो नेकपुरा, महोबा का रहने वाला है।
पुलिस ने की कार्रवाई
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। उसे न्यायालय में पेश किया गया है।
पुलिस टीम के इस गिरफ्तारी में उप-निरीक्षक संजय सिंह के साथ कॉन्स्टेबल करन जायसवाल और कॉन्स्टेबल गौरव सबिता की टीम शामिल रही।
यह खबर अवैध हथियारों के खिलाफ पुलिस की सक्रियता को दर्शाती है। पुलिस का यह अभियान अपराधियों पर लगाम लगाने में कितना सफल होता है, यह देखने वाली बात होगी।
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com