दतिया ट्रैफिक पुलिस ने मंगलवार को स्कूली वाहनों में ओवरलोडिंग के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए 14 वाहनों को जब्त किया और 28 हजार रुपए का जुर्माना वसूला।
पुलिस की दो टीमों ने शहर के प्रमुख स्थानों राजगढ़ चौराहा, राजघाट तिराहा, सितासगर बाईपास और सिविल लाइन रोड पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान 8 ऑटो, 2 इको वाहन, 2 ओमनी वैन, 1 मैजिक और 1 स्कूल बस में क्षमता से अधिक बच्चे सवार पाए गए। पुलिस ने सभी 14 वाहनों को जब्त कर लिया।
यह कार्रवाई जिला न्यायालय की विधिक सेवा प्राधिकरण लोक अदालत के निर्देश पर की गई। न्यायालय ने यातायात थाना, जिला परिवहन विभाग और शिक्षा विभाग को स्कूल वाहनों में ओवरलोडिंग रोकने के लिए कड़े कदम उठाने के आदेश दिए थे। हालांकि, अभी तक परिवहन और शिक्षा विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
यातायात प्रभारी नईम खान ने बताया कि न्यायालय के आदेश का पालन करते हुए यह कार्रवाई की गई है और आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि यह अभियान बच्चों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए चलाया जा रहा है।
इस कार्रवाई की खबर फैलते ही अन्य स्कूल वाहन चालक भाग निकले, कुछ ने तो बच्चों के अभिभावकों को फोन कर स्कूल न जाने की सूचना दे दी।
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com