ललितपुर: बिजली टीम पर जानलेवा हमला! 4 गिरफ्तार

आशुतोष नायक
0

ललितपुर में बिजली चोरी रोकने गई टीम पर लाठी-डंडों और कुल्हाड़ियों से हमला किया गया, और तो और उन्हें बंधक भी बना लिया गया। इस मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

क्या हुआ था उस दिन?

6 फरवरी को पूराकलां सबस्टेशन के अवर अभियंता मोहम्मद इस्लाम खान अपनी टीम के साथ ग्राम चुरानी में बिजली चोरी की जांच कर रहे थे। एक खेत पर चेकिंग के दौरान, वहां मौजूद कुछ लोगों ने टीम के साथ अभद्रता शुरू कर दी। जब टीम ने इसका विरोध किया, तो दबंगों ने लाठी-डंडे, कुल्हाड़ी और सरिया से हमला कर दिया, जिससे कई कर्मचारी घायल हो गए।

टीम को बंधक बनाकर रखा था

हमलावरों ने पूरी टीम को बंधक बना लिया। किसी तरह एक कर्मचारी ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर टीम को छुड़ाया।

पुलिस ने चार लोंगों को किया गिरफ्तार

अवर अभियंता की शिकायत पर पूराकलां पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। प्रभारी निरीक्षक अनुराग अवस्थी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शनिवार को चुरावनी बस स्टैंड से रोहित, सुखसिंह, रविन्द्र और मोहित को गिरफ्तार कर लिया।

इस घटना में विद्युत विभाग की टीम के प्रदीप मिश्र, जयवेंद्र बुंदेला, बलवीर यादव और सूरज सिंह शामिल थे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top