दतिया में 48 घंटे में दो किशोरी-एक युवती लापता, अपहरण का मामला दर्ज

आशुतोष नायक
0

दतिया: दतिया में पिछले 48 घंटों में तीन अलग-अलग घटनाओं में दो किशोरियां और एक युवती संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई हैं। पुलिस ने मामले दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

पहली, दूसरी, तीसरी घटना



कोतवाली थाना क्षेत्र में 11 फरवरी की सुबह एक 17 वर्षीय किशोरी घर से लापता हो गई। परिजनों ने लल्ला रावत नाम के व्यक्ति पर बेटी को बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है।

सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मम्मा जू के बाग इलाके से 10 फरवरी की रात एक 15 वर्षीय किशोरी लापता हुई। परिजनों द्वारा काफी खोजबीन के बाद भी कोई सुराग नहीं मिलने पर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। इस मामले में भी पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया है।

कोतवाली थाना क्षेत्र में ही एक 20 वर्षीय युवती 10 फरवरी की दोपहर स्कूल से मार्कशीट लेने के लिए घर से निकली थी। वह वापस घर नहीं लौटी और उसका मोबाइल फोन भी बंद है। परिजनों द्वारा हर संभव जगह तलाश करने के बाद भी कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस ने इस मामले में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस के अनुसार, दोनों किशोरियों के मामले में अपहरण का केस दर्ज किया गया है, जबकि युवती के मामले में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई है। सभी मामलों की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीमें लगातार तलाश में जुटी हुई हैं।

यह घटनाएं दतिया में महिलाओं और लड़कियों की सुरक्षा को लेकर चिंता पैदा करती हैं। पुलिस को इन मामलों की गंभीरता से जांच करनी चाहिए और लापता व्यक्तियों का जल्द से जल्द पता लगाना चाहिए।

(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top