20 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर दी जान, स्लीपर की लापरवाही पर परिजनों का हंगामा

आशुतोष नायक
0

भांडेर अस्पताल में स्लीपर न मिलने से रुका पोस्टमार्टम, परिजनों ने किया सड़क जाम

दतिया जिले के भांडेर थाना क्षेत्र के ग्राम बेंदा में एक 20 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान विकास सिंह के रूप में हुई, जो अपने माता-पिता की इकलौती संतान था।कमरे में पंखे से लगाया फंदा, सुबह हुआ खुलासा

मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात विकास ने अपने कमरे में पंखे से रस्सी का फंदा बनाकर जान दे दी। सुबह जब परिजन जागे तो घटना का पता चला। इसके बाद उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा और मामले की जांच शुरू की।

पोस्टमार्टम में देरी से गुस्साए परिजन, सड़क पर किया प्रदर्शन

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भांडेर अस्पताल भेजा, लेकिन अस्पताल में स्लीपर (पोस्टमार्टम करने वाला कर्मचारी) की अनुपस्थिति के कारण दोपहर तक शव का परीक्षण नहीं हो सका। इस लापरवाही से गुस्साए परिजनों ने पीएम हाउस के पास सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।

जिला अस्पताल से लाया गया स्लीपर, तब जाकर हुआ पोस्टमार्टम

स्थिति बिगड़ती देख अस्पताल प्रशासन ने जिला अस्पताल से स्लीपर को बुलवाया। दोपहर करीब 3 बजे शव का पोस्टमार्टम शुरू हो सका।

गायब स्लीपर पर होगी कार्रवाई: BMO 

भांडेर अस्पताल के बीएमओ आर.एस. परिहार ने बताया कि बिना सूचना के अनुपस्थित रहे स्लीपर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं, थाना प्रभारी कोमल परिहार ने कहा कि आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है। फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी है।


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top