झांसी में एसएसपी के आदेश पर दो इंस्पेक्टर और चार दरोगाओं के तबादले

रोहित राजवैद्य
0

झांसी न्यूज़ | झांसी में मंगलवार देर रात पुलिस प्रशासन ने बड़े स्तर पर तबादले किए। एसएसपी बीबी जीटीएस मूर्ति ने जिले के दो इंस्पेक्टर और चार दरोगाओं के स्थान बदलने के आदेश जारी किए। इस बदलाव में टहरौली थाना और महिला थाना की जिम्मेदारियों में भी परिवर्तन किया गया है।



तबादले के अनुसार, इंस्पेक्टर सुरेश कुमार को टहरौली थाना से हटा कर डीसीआरबी का प्रभारी बनाया गया है। उनके स्थान पर डीसीआरबी प्रभारी मुकेश कुमार सिंह को टहरौली थाना का प्रभारी तैनात किया गया है। इसी तरह उप निरीक्षक किरन रावत को महिला थाना से हटा कर सीपरी बाजार में वरिष्ठ उप निरीक्षक के पद पर तैनात किया गया है। उनकी जगह सदर बाजार में तैनात रजनी बालला को महिला थाना का प्रभारी बनाया गया है।


इसके अलावा नीलेश कुमारी को एरच थाना से प्रेमनगर थाना में वरिष्ठ उप निरीक्षक लगाया गया है। वहीं उदय प्रताप सिंह को पुलिस लाइन से एरच थाना में वरिष्ठ उप निरीक्षक के रूप में तैनात किया गया है।


पुलिस प्रशासन का कहना है कि यह तबादला जिले में पुलिसिंग को अधिक प्रभावी बनाने, थानों में कार्य दक्षता बढ़ाने और जनता को बेहतर सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया गया है। अधिकारियों को नए पदभार के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करने का निर्देश भी दिया गया है।


स्थानीय लोगों और पुलिसकर्मियों का कहना है कि समय-समय पर ऐसे बदलाव आवश्यक होते हैं। इससे थानों में नई ऊर्जा आती है और जनता को बेहतर सेवाएं मिलती हैं।


👉  ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top