स्कूली बच्चों से भरा ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलटा
हमीरपुर। जिले में गुरुवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। जीआईसी स्कूल जा रहे छात्र-छात्राओं से भरा ई-रिक्शा अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे के बाद बच्चों में चीख-पुकार मच गई और पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया।
जानकारी के मुताबिक 25 सितंबर, गुरुवार की सुबह स्कूली बच्चे ई-रिक्शा से जीआईसी स्कूल जा रहे थे। जैसे ही रिक्शा ममना रोड पर पहुंचा, अचानक चालक का नियंत्रण बिगड़ गया और रिक्शा पलट गया | रिक्शा पलटते ही छात्र-छात्राओं में हड़कंप मच गया। हादसे के बाद आसपास के लोग मौके पर इकट्ठे हो गए।
तीन बच्चे गंभीर, पुलिस ने संभाला मोर्चा
स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही जरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एम्बुलेंस की सहायता से सरीला सीएचसी में भर्ती कराया | हादसे में तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जबकि अन्य को हल्की चोटें आई हैं।
घटना की खबर फैलते ही बच्चों के परिजन अस्पताल पहुंचे। अपने लहूलुहान बच्चों को देखकर अभिभावक दहशत में आ गए। परिजनों ने स्कूल वाहन संचालन में लापरवाही का आरोप लगाया और कहा कि प्रशासन को इसकी गंभीरता से जांच करनी चाहिए।
( रिपोर्टर पलक श्रीवास ) Bundelivarta.com