टीकमगढ़ न्यूज़ | टीकमगढ़ जिले की पलेरा जनपद के ग्राम मगरई में अब शराब की बिक्री और सेवन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। गणेश चतुर्थी पर हुई ग्रामसभा में ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से यह बड़ा फैसला लिया। गुरुवार को गांव में इसकी औपचारिक घोषणा की गई।
गांव की बैठक में तय हुआ कि अगर कोई शराब बेचेगा तो उस पर 21 हजार रुपए और शराब पीने वाले पर 11 हजार रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। इसके बावजूद अगर कोई नियम तोड़ेगा तो उसका सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा।
ग्रामीणों ने गांधी चबूतरे पर हुई बैठक में साफ कहा कि शराब ने गांव के युवाओं को बुरी आदतों में धकेल दिया था। इससे परिवारों में कलह बढ़ रही थी और महिलाएं परेशान थीं। लंबे विचार-विमर्श के बाद सभी ने मिलकर गांव को नशामुक्त बनाने का संकल्प लिया।
गांव वालों ने घर-घर जाकर शराबबंदी की जानकारी दी और बिक्री स्थानों पर चेतावनी भरे पर्चे चिपकाए। इस अभियान में अवधलाल राजपूत, भागचंद लोधी, रामस्वरूप माते, राजेंद्र, कल्लू, कृष्णकांत, अभिषेक, संतोष, वीरनलाल, लच्छी अहिरवार, आशाराम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल रहे।
👉 ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें
(अनिल श्रीवास की रिपोर्ट) Bundelivarta.com