झांसी न्यूज़ | 30 अगस्त को आकाश कुलहरि ने झांसी परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक का पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करते ही उन्होंने कानून-व्यवस्था सुधार, महिलाओं की सुरक्षा, अपराधियों की गिरफ्तारी और ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने को प्राथमिकता बताया।
शनिवार 30 अगस्त 2025 को नवागंतुक पुलिस महानिरीक्षक झांसी परिक्षेत्र, झांसी आकाश कुलहरि ने पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करते ही उन्होंने साफ किया कि कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए जीरो टाॅलरेन्स नीति अपनाई जाएगी। मिशन शक्ति के तहत महिलाओं व बालिकाओं को जागरूक करने और उन्हें अपराध से सुरक्षित रखने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे।
आईजी ने बताया कि ऑपरेशन कनविक्शन के तहत सनसनीखेज और जघन्य अपराधों में शामिल अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी उनकी प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक को विधिपूर्वक न्याय और भयमुक्त वातावरण उपलब्ध कराना ही मुख्य लक्ष्य होगा।
इसके साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार, जनसंपर्क को बढ़ावा, सड़क की गुंडागर्दी पर अंकुश और माफियाओं व विभिन्न गैंगों को चिन्हित कर निष्क्रिय करवाने की कार्रवाई तेज की जाएगी। पुलिस में आधुनिकीकरण और प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के साथ प्रशिक्षण और अनुशासन पर भी जोर दिया जाएगा।
उन्होंने बढ़ते साइबर क्राइम पर नकेल कसने, मानव संसाधन को बेहतर बनाने और शासन-प्रशासन व पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी निर्देशों का अक्षरशः पालन करने का संकल्प जताया।
👉 ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com