झांसी न्यूज़ | झांसी जिले के चिरगांव कस्बे के कलेक्टरगंज मोहल्ले में मंगलवार रात दो भाइयों के बीच हुए झगड़े ने खौफनाक रूप ले लिया। शराब पीने के बाद कहासुनी इतनी बढ़ गई कि बड़े भाई ने लोहे की रॉड से ताबड़तोड़ वार कर छोटे भाई की हत्या कर दी। आरोपी ने घर की कुंडी अंदर से बंद कर दी थी, जिससे कोई भी बचाने अंदर नहीं जा सका।
झगड़े से हत्या तक की पूरी वारदात
कलेक्टरगंज निवासी जितेंद्र कुशवाहा उर्फ भज्जू और उसका छोटा भाई राकेश कुशवाहा उर्फ छोटे हलवाई आपस में साथ रहते थे और हलवाई का काम करते थे। दोनों ही शराब के आदी थे और आए दिन झगड़ा करते रहते थे। मंगलवार रात भी दोनों ने शराब पी और इसके बाद विवाद शुरू हो गया। देखते ही देखते झगड़ा मारपीट में बदल गया।
बड़े भाई जितेंद्र ने लोहे की रॉड उठाकर छोटे भाई राकेश पर वार कर दिया। घायल राकेश चीखता रहा, लेकिन आरोपी ने घर की कुंडी अंदर से बंद कर दी। कुछ ही देर में राकेश की मौके पर मौत हो गई।
पुलिस की एंट्री और आरोपी की गिरफ्तारी
घटना की सूचना पड़ोसियों ने पुलिस को दी। चिरगांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन आरोपी ने दरवाजा नहीं खोला। तब पुलिस पड़ोसी की छत के रास्ते से घर में दाखिल हुई। कमरे में राकेश का खून से लथपथ शव पड़ा था, जबकि आरोपी कहीं नजर नहीं आ रहा था।
करीब एक घंटे की तलाशी के बाद पुलिस जब लौटने लगी, तभी एक सिपाही ने बेड के नीचे टॉर्च डाली। वहां आरोपी जितेंद्र छुपा मिला। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर थाने ले गई।
आरोपी का हिंसक स्वभाव
स्थानीय लोगों के मुताबिक आरोपी जितेंद्र नशे में अपनी मां से भी मारपीट करता था। इससे परेशान होकर मां बेटी के पास भांडेर चली गई थी। हत्या की खबर सुनकर बहनें अस्पताल पहुंचीं। छोटे भाई का शव देखकर एक बहन बेहोश हो गई।
पुलिस का बयान
एसपी ग्रामीण डॉ. अरविंद्र कुमार ने बताया कि कहासुनी के बाद आरोपी ने छोटे भाई पर रॉड से हमला किया, जिससे उसकी मौत हो गई। आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
👉 ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com