ललितपुर न्यूज़ | ललितपुर जिले में गणेश विसर्जन के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया। शनिवार शाम कोतवाली सदर क्षेत्र के मोहल्ला रामनगर निवासी 17 वर्षीय किशोर मनीष की नदी में डूबने से मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक मनीष शाम करीब 4 बजे आरएमवी कॉलोनी से प्रतिमा विसर्जन के लिए निकला था। वह अपने साथियों के साथ ग्राम पनारी स्थित शहजाद नदी पहुंचा। नदी के बलघंडी मंदिर के पास वह प्रतिमा विसर्जन में शामिल हुआ। इसी दौरान अचानक वह गहरे पानी में उतर गया और लापता हो गया।
घटना की खबर मिलते ही आसपास अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से तलाश शुरू कराई। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गोताखोरों ने किशोर का शव नदी से बाहर निकाला।
मनीष की मौत की खबर सुनकर घर में कोहराम मच गया। परिजन और रिश्तेदार रो-रोकर बेहाल हो गए। मृतक किशोर के परिवार के लोग नदी किनारे चीख-पुकार करते नजर आए।
घटना की गंभीरता को देखते हुए प्रशासनिक अधिकारी और पुलिसकर्मी मौके पर डटे रहे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
गांव और आसपास के इलाकों में इस हादसे की खबर फैलते ही माहौल गमगीन हो गया। लोगों का कहना है कि विसर्जन के दौरान सुरक्षा इंतज़ाम और निगरानी न होना इस तरह की घटनाओं की बड़ी वजह है।
👉 ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें
(ललितपुर से नितिन गिरि की रिपोर्ट) Bundelivarta.com