जालौन न्यूज़ | जालौन जिले के थाना कुठौंद क्षेत्र के गांव खेड़ा मुस्तकिल में गुरुवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब एक युवक का शव संदिग्ध हालत में मिला। ग्रामीणों ने शव देखकर तत्काल पुलिस को सूचना दी। खबर मिलते ही कुठौंद पुलिस और अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक की पहचान 30 वर्षीय गजेंद्र सिंह पुत्र भीकम सिंह निवासी खेड़ा मुस्तकिल के रूप में हुई। ग्रामीणों और परिजनों के अनुसार, बुधवार दोपहर गजेंद्र का अपनी भाभी ज्योति पत्नी तेजराम से विवाद हुआ था। बताया गया कि विवाद के बाद ज्योति ने देर रात शंकरपुर चौकी में एक शिकायती पत्र भी दिया था। इसी बीच गुरुवार सुबह गांव के पास सिपाही लाल के कुएं के पास गजेंद्र का शव पड़ा मिला, जिसे देखकर ग्रामीणों में दहशत फैल गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए मौके का मुआयना किया। प्रारंभिक जांच में परिजनों और ग्रामीणों के बयान दर्ज किए गए। पुलिस ने मृतक की भाभी ज्योति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले को हत्या और पारिवारिक विवाद दोनों ही एंगल से जांच रही है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए जालौन सीओ शैलेंद्र बाजपेई और थाना प्रभारी अरुण कुमार राय भी घटनास्थल पहुंचे और जांच-पड़ताल की। सीओ ने बताया कि मौत का वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। वहीं पुलिस ने ग्रामीणों से अफवाह न फैलाने और जांच में सहयोग करने की अपील की है। अधिकारियों का कहना है कि सच्चाई सामने आने के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
👉 ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें
(नितिन कुमार की रिपोर्ट) Bundelivarta.com