छतरपुर न्यूज़ | विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी खजुराहो में मोबाइल चोरी और ऑनलाइन फ्रॉड की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। गुरुवार के बाजार और त्योहारों के दौरान भीड़भाड़ में यह घटनाएं ज्यादा होती हैं। चोर न केवल मोबाइल चुराते हैं, बल्कि इनका उपयोग ऑनलाइन फ्रॉड के लिए भी करते हैं।
स्थानीय पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। अब तक एक भी चोर को पकड़ने में पुलिस विफल रही है। पुलिस एफआईआर दर्ज करने के बजाय केवल शिकायती आवेदन लेकर मामले को रफा-दफा कर देती है।
खजुराहो में देसी-विदेशी पर्यटकों की नियमित आवाजाही होती है। इस तरह की घटनाओं से पर्यटन नगरी की अंतरराष्ट्रीय छवि को नुकसान पहुंच रहा है। इससे स्थानीय पर्यटन व्यवसाय भी प्रभावित हो सकता है। छतरपुर के एसपी आगम जैन से अपेक्षा की जा रही है कि वे पिछले एक साल में हुई मोबाइल चोरी और ऑनलाइन फ्रॉड की घटनाओं पर गंभीरता से कार्रवाई करें।
👉 ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें
(अनिल श्रीवास की रिपोर्ट) Bundelivarta.com