बीते दिनों टीकमगढ़ के अलग- अलग स्थानों पर हुई चोरी की घटनाओं का अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम सस्तया ने पर्दाफाश किया है।
थाना देहात पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना देहात अन्तर्गत हुई निम्न लिखित चोरियों में आरोपी आशीष यादव पिता रमेश यादव उम्र 25 साल निवासी मजरा पहाडी खुर्द को पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ की गयी, जिसने बताया कि दिनांक 23 मार्च को कलेक्ट्रेट के सामने स्थित दुकान से 01 सेम्संग कम्पनी की एल.ई.डी. 01 फेन्टोक कंपनी की एल.ई.डी.01 एच.पी. कंपनीका प्रिन्टर, 01 जिन्दल कंपनी का कूलर, 01 मिन्त्रा कंपनी की फिंगर डिवाइस कुल कीमती 25 हजार रूपये की अपने दोस्तो अभिषेक यादव पिता मनोज यादव उम्र 20 साल नि. हीरानगर, प्रवेश यादव पिता बालकिशन यादव उम्र 22 साल निवासी मजरा पहाङी खुर्द के साथ मिलकर चोरी किया था।
चोरी गया मसरूका 20 बोरी गेहूँ की एवं 06 बोरी महूआ की एवं 01 टेक्सी आपे कुल कीमती ढाई लाख रूपये की अपने दोस्तो अभिषेक यादव पिता मनोज यादव उम्र 20 साल नि. हीरानगर, प्रवेश यादव पिता बालकिशन यादव उम्र 22 साल निवासी मजरा पहाङी खुर्द एवं ईशु यादव पिता रामकिशन यादव उम्र 20 साल नि. मजना पहाडी खुर्द के साथ मिलकर चोरी किया था।
चोरों ने दिनांक 5 और 6 जुलाई की दरमयानी रात को अस्पताल चौराहे के पास स्थित मेडीकल दुकान से भी रूपयो की चोरी की थी एवं टीकमगढ के अन्य थाना क्षेत्रो में भी चोरी की बारदातो को अंजाम दिया था।
गिरफ्तार आरोपीयो का विवरण
1. आशीष यादव पिता रमेश यादव उम्र 25 साल निवासी मजरा पहाङी खुर्द थाना देहात
2. प्रवेश यादव पिता बालकिशन यादव उम्र 22 साल निवासी मजरा पहाङी खुर्द थाना देहात
3. ईसु पिता रामकिशन यादव उम्र 20 साल निवासी मजरा पहाडी खुर्द थाना देहात
4. अभिषेक पिता मनोज यादव उम्र 20 साल निवासी हीरानगर थाना देहात
चोरी हुआ सामान बरामद
01 सेम्संग कम्पनी की एल.ई.डी., 01 फेन्टोक कंपनी की एल.ई.डी., 01 एच.पी. कंपनीका प्रिन्टर, 01 जिन्दल कंपनी का कूलर,01 मिन्त्रा कंपनी की फिंगर ङिवाइस,20 बोरी गेहूं की, 06 बोरी महूआ की,01 टेक्सी आपे कुल कीमती 02 लाख 75 हजार रुपए बरामद किए।
👉 ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें
(अनिल श्रीवास की रिपोर्ट) Bundelivarta.com