छतरपुर न्यूज़ | मुख्यमंत्री मोहन यादव के निर्देशानुसार छतरपुर पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ संग्रह, विक्रय एवं परिवहन करने वालों तथा सार्वजनिक स्थानों में नशाखोरी कर रहे नशाखोरों के विरुद्ध निरंतर सख्त से सख्त कार्यवाही की जा रही है। छतरपुर पुलिस द्वारा विगत महीनों में एनडीपीएस में 75 प्रकरण एवं आबकारी में 2000 से अधिक प्रकरण दर्ज किये गए हैं। 52 कुंतल से अधिक अफीम के पौधे, 1000 किग्रा से अधिक गांजा, 5 सैकड़ा से अधिक शीशी नशीली सिरप, दो-दो सैकड़ा से अधिक नशीली टैबलेट, इंजेक्शन, 15000 लीटर से अधिक अवैध शराब जप्त की गई है।
थाना बिजावर, बाजना एवं बक्सवाहा पुलिस को क्षेत्र अंतर्गत अवैध शराब तस्करी संबंधी सूचना प्राप्त हुई। पुलिस टीम संबंधित स्थान में पहुंची
थाना बिजावर क्षेत्र अंतर्गत बछरगांय रोड नारायणपुरा तिगड्डे के पास अस्थाई नाकाबंदी में एक स्विफ्ट डिजायर कार को रोककर तलाशी के दौरान 63 लीटर अवैध शराब जप्त की गई। अवैध शराब एवं तस्करी में प्रयुक्त डिजायर कार सहित आरोपी सिविल तिवारी पिता राममिलन तिवारी निवासी मोहनगंज बिजावर को गिरफ्तार किया गया। थाना बिजावर में आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई, अभियुक्त को न्यायालय पेश किया जा रहा है।
थाना बाजना पुलिस ने संदिग्ध कार को चेकिंग पॉइंट पर रोका, ना रुकने पर पीछा किया गया। ग्राम हतना के पास खड़ी डिजायर कार एवं उसमें रखी 72 लीटर अवैध शराब जप्त की गई। थाना बाजना में आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई, आरोपी की तलाश की जा रही है।
थाना बक्सवाहा क्षेत्र अंतर्गत बम्होरी गांव से मोटरसाइकिल में अवैध शराब तस्करी कर रहे दो आरोपी आशु राय पिता रमेश राय निवासी ग्राम सड़वा हाल बम्होरी एवं अर्जुन बंसल पिता रतन बंसल निवासी बम्होरी से तस्करी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल एवं 26 लीटर अवैध शराब जप्त की गई। एवं बक्सवाहा लाल घाटी के पास तस्करी कर रहे दो आरोपी कृष्ण पाल सिंह ठाकुर पिता प्रतिपाल सिंह निवासी ग्राम उड़वा जिला पन्ना एवं रविंद्र राय पिता रामदीन निवासी बिलगांव थाना बिजावर से मोटरसाइकिल एवं 9 लीटर अवैध शराब जप्त की गई। थाना बक्सवाहा में चारो अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत विधिवत कार्यवाही की गई, न्यायालय उपस्थित होने हेतु पाबंद किया गया।
👉 ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें
(अनिल श्रीवास की रिपोर्ट) Bundelivarta.com