झांसी न्यूज़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में इस बार मधुमक्खी पालन और शहद उत्पादन को बढ़ावा देने का आह्वान किया। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए झांसी-ललितपुर के सांसद अनुराग शर्मा ने प्रधानमंत्री का आभार जताया और ‘Sweet Revolution’ यानी मीठे क्रांति अभियान को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।
सांसद अनुराग शर्मा, जो इंडिया हनी एलाइंस के वरिष्ठ सहयोगी सदस्य भी हैं, ने कहा कि मधुमक्खी पालन न केवल ग्रामीणों और किसानों के लिए आय का बेहतर स्रोत है, बल्कि यह देश की अर्थव्यवस्था, पोषण और आत्मनिर्भरता की दिशा में एक सशक्त कदम है।
उन्होंने बुंदेलखंड के नागरिकों से अपील की कि वे इस क्षेत्र में आगे आएं और मधुमक्खी पालन को अपनाएं। उन्होंने यह भी घोषणा की कि वे स्वयं 150 रुपये प्रति किलो की दर से 1 से 5000 किलो तक शहद खरीदने के लिए तैयार हैं।
सांसद ने कहा, “मैं झांसी-ललितपुर के हर नागरिक से आग्रह करता हूँ कि इस मीठी क्रांति से जुड़ें। यह न सिर्फ रोजगार देगा, बल्कि देश की सेहत और अर्थव्यवस्था को भी मजबूती देगा।
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com