टीकमगढ़ न्यूज़ | टीकमगढ़ जिले के जतारा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम उदयपुरा में 12 अप्रैल 2025 को एक रहस्यमयी हत्या ने सभी को चौंका दिया। मृतक तुलाराम की लाश गांव के बाहर संदिग्ध हालात में मिली थी। प्रारंभिक जांच के बाद मामला हत्या का पाया गया, लेकिन कई दिन बीतने के बाद भी अब तक पुलिस को कोई ठोस सुराग नहीं मिला है। न तो आरोपी की पहचान हो सकी है, और न ही घटना से संबंधित कोई अहम जानकारी सामने आई है।
एसपी ने घटनास्थल का किया गहन निरीक्षण
हत्या का खुलासा न होने के चलते पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री मनोहर सिंह मंडलोई ने स्वयं मामले की कमान संभाली। 18 अप्रैल को वे थाना जतारा पहुंचे और अधिकारियों के साथ कैम्प कर मौके पर घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वैज्ञानिक साक्ष्य और तकनीकी विश्लेषण पर विशेष ध्यान देते हुए एफएसएल टीम के साथ घटना स्थल की गहन पड़ताल की।
मौके पर मौजूद लोगों से की पूछताछ
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने मौके पर मौजूद ग्रामीणों और संभावित चश्मदीदों से भी गहराई से पूछताछ की। उनका प्रयास था कि किसी भी प्रकार की छोटी से छोटी जानकारी को भी नजरअंदाज न किया जाए, जिससे जांच की दिशा स्पष्ट हो सके।
चार पुलिस टीमों का गठन, दिए दिशा-निर्देश
पुलिस अधीक्षक ने मामले की गंभीरता को देखते हुए 4 विशेष जांच टीमों का गठन किया है। इन टीमों को घटना के हर पहलू की जांच के लिए विशेष निर्देश दिए गए हैं। टीमें गांव में जाकर लोगों से जानकारी जुटा रही हैं और सभी संभावित एंगल्स पर काम कर रही हैं।
गांव में सुरक्षा का माहौल, पुलिस की सतर्क निगरानी
हत्या के बाद गांव में तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए पुलिस की उपस्थिति बढ़ा दी गई है। गांव में लगातार गश्त हो रही है और ग्रामीणों को सहयोग के लिए प्रेरित किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक के निरीक्षण और गहन पूछताछ से लोगों में यह उम्मीद जगी है कि जल्द ही आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया जाएगा।
👉 ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें
(अनिल श्रीवास की रिपोर्ट) Bundelivarta.com