झांसी के रक्सा थाना क्षेत्र में बुधवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें 10 साल के बच्चे की मौत हो गई, जबकि उसके पिता की जान हेलमेट की वजह से बच गई। हादसा डगरवाहा गांव के पास हुआ, जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को पीछे से टक्कर मारी।
झांसी के रक्सा थाना क्षेत्र में बुधवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें 10 साल के बच्चे की मौत हो गई, जबकि उसके पिता की जान हेलमेट की वजह से बच गई। हादसा डगरवाहा गांव के पास हुआ, जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को पीछे से टक्कर मारी।
घटना के मुताबिक, दतिया जिले के करीला गांव निवासी संतोष आदिवासी अपने 10 साल के बेटे अभी आदिवासी के साथ झांसी के करौंदी माता मंदिर में एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद बाइक से घर लौट रहे थे। शाम करीब 7 बजे जब वे डगरवाहा गांव के पास पहुंचे, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी।
![]() |
इससे दोनों पिता-पुत्र बाइक से गिर पड़े और सिर के बल डिवाइडर से टकराए। बेटे अभी आदिवासी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पिता संतोष का सिर हेलमेट की वजह से बच गया और उन्हें मामूली चोटें आईं।
हादसे के बाद आरोपी ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की मदद से ड्राइवर की तलाश कर रही है। बेटे की मौत की खबर सुनकर घर में मातम छा गया है। संतोष का बेटा अभी कक्षा-2 में पढ़ता था और घर में सबसे छोटा था।
रक्सा थानाध्यक्ष परमेंद्र सिंह ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
👉 ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com
पलक श्रीवास
रोहित राजवैद्यJhansi
Journalist Bharat NamdevJhansi
पलक श्रीवासJhansi