झांसी : सादी से लौट रहे पति पत्नी की सड़क हादसे में मौत

रोहित राजवैद्य
0

झांसी न्यूज़। शादी की खुशियों से लौट रहे एक परिवार पर उस वक्त कहर टूट पड़ा, जब मंगलवार सुबह झांसी के मोठ थाना क्षेत्र में अटरिया मोड़ पर उनकी कार को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार चकनाचूर हो गई और उसमें सवार पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई।



जानकारी के मुताबिक, मृतक अनिल कुशवाहा (30) और उनकी पत्नी विनीता (28), मड़ोरा गांव बड़ागांव के निवासी थे। दोनों बगोनिया खिरिया गांव में मामा के साले की शादी में शामिल होकर घर लौट रहे थे। मंगलवार सुबह ड्यूटी पर जाने के लिए अनिल जल्दी निकल पड़ा था, लेकिन रास्ते में हादसा हो गया।


कार के परखच्चे उड़ गए, दोनों बुरी तरह फंस गए। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कार काटकर शव बाहर निकाले। हादसे के समय अनिल की मां सरस्वती, दो साल का बेटा पारस और चार साल की बेटी हर्षना भी शादी में साथ गए थे, लेकिन उन्हें रिश्तेदारों ने वहीं रोक लिया था—जिससे तीनों की जान बच गई।


अनिल डायमंड सीमेंट फैक्ट्री में क्रेन ऑपरेटर था। उनके पिता रघुवीर की भी एक साल पहले फैक्ट्री में ही मौत हो गई थी। घर में अब मातम पसरा है। अनिल तीन भाइयों में मंझला था। छोटा भाई जसोदा यूपी पुलिस में सिपाही है और बड़ा भाई जितेंद्र फैक्ट्री में काम करता है।


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top