छतरपुर : बदली गांवों की तस्वीर, लौटी खुशहाली

रोहित राजवैद्य
0

छतरपुर न्यूज़। छतरपुर जिले की जनपद पंचायत बिजावर में विकास कार्यों की रफ्तार ने गांवों की तस्वीर बदल दी है। जनपद पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती पूजा आशीष दुबे के नेतृत्व में 60 ग्राम पंचायतों में करोड़ों रुपये के विकास कार्य चल रहे हैं। गांवों में अब साफ सड़कों, पक्के मकानों और बेहतर सुविधाओं का सपना साकार हो रहा है।




प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और स्थानीय विधायक राजेश शुक्ला के सहयोग से पंचायतों में बदलाव की बयार बह रही है। ग्राम पंचायतों में सरपंच, सचिव और रोजगार सहायकों की सक्रिय भूमिका से विकास कार्यों को गति मिली है।


जहां पहले कीचड़ भरे रास्ते गांववासियों को परेशान करते थे, वहीं अब मजबूत सीसी रोड उनकी राह आसान बना रहे हैं। स्वच्छता अभियान के तहत गांवों को साफ-सुथरा बनाया जा रहा है। शिक्षा व्यवस्था में भी सुधार हो रहा है, जिससे बच्चों का स्कूलों में आना-जाना सुगम हो गया है।


ग्रामीणों को अब अपने गांव में ही रोजगार मिल रहा है, जिससे पलायन पर लगाम लगी है। पीएम आवास योजना का लाभ पात्र हितग्राहियों को दिया जा रहा है, जिससे बेघर लोगों को पक्की छत मिली है। साथ ही अन्य कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से गरीबों को आर्थिक सहारा भी मिल रहा है।


जनसमस्याओं के समाधान को प्राथमिकता दी जा रही है। कहीं भी शिकायत मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंचकर निराकरण कर रहे हैं। प्रशासनिक व्यवस्था में पारदर्शिता और कसावट देखने को मिल रही है।


जनपद पंचायत की अध्यक्ष पूजा आशीष दुबे सभी वर्गों को साथ लेकर काम कर रही हैं। उन्होंने वर्षों से अधूरे पड़े कार्यों को गति दी है, जिससे पुराने जर्जर रास्ते अब नए रंग में ढल रहे हैं। सरकार की योजनाओं का लाभ गरीबों, बुजुर्गों और दिव्यांगजनों तक सीधे पहुंचाया जा रहा है।


60 ग्राम पंचायतों में हो रहे इन विकास कार्यों से लोगों के चेहरे पर मुस्कान है। गांवों में अब न सिर्फ सुविधाएं बढ़ी हैं, बल्कि रोजगार के साधन भी मजबूत हुए हैं। बिजावर क्षेत्र आज तेजी से प्रगति की ओर बढ़ रहा है, और इसका लाभ हर ग्रामीण परिवार तक पहुंच रहा है।


(अनिल श्रीवास की रिपोर्ट) Bundelivarta.com 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top