ललितपुर : बारात की मस्ती और लापरवाही से घर जलकर राख

रोहित राजवैद्य
0

ललितपुर न्यूज़ | ललितपुर जिले के नाराहट थाना क्षेत्र के गौना गांव में शुक्रवार रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां एक परिवार का घर बारात में की गई आतिशबाजी की चिंगारी से जलकर राख हो गया।



गौना गांव में एक बारात आई थी, जिसमें आतिशबाजी की गई। इस दौरान आतिशबाजी की चिंगारी गांव के निवासी किशोरी के घर के खपरैल वाले हिस्से पर गिर गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और पूरी झोपड़ी में फैल गई।



घर में मौजूद किशोरी और उसके परिवार के लोग किसी तरह अपनी जान बचाने में सफल रहे, लेकिन उनके घर का सारा सामान और अनाज जलकर राख हो गया। घर के लोग मौके से भागने में तो सफल हो गए, लेकिन उनके पास बचाने के लिए कुछ नहीं बचा।

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक घर का सारा सामान जल चुका था।

किशोरी ने बताया कि इस घटना में उनका घर और उसमें रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है। आग ने उनकी पूरी गृहस्थी को खाक कर दिया, जिससे उनका परिवार गंभीर संकट में आ गया है।


इस घटना ने एक बार फिर यह सवाल उठाया है कि बारातों में आतिशबाजी पर नियंत्रण की जरूरत है, ताकि ऐसी दुखद घटनाओं से बचा जा सके।


👉  ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top