ललितपुर जिले के थाना पाली क्षेत्र के ग्राम करमरा में 21 वर्षीय दीपक अहिरवार ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसकी पत्नी मायके में थी और माता-पिता इंदौर मजदूरी करने गए थे। परिजनों को आत्महत्या की कोई वजह समझ नहीं आ रही है।
रात में खेत से लौटा, सुबह फांसी पर लटका मिला
शुक्रवार रात 11 बजे दीपक खेत से घर लौटा और अपने कमरे में चला गया। सुबह 9 बजे तक जब वह नहीं उठा, तो बहन ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। दरवाजा तोड़ने पर वह छत के कुंदे से साड़ी के सहारे लटका मिला।
अकेलेपन से परेशान था या कोई और वजह?
दीपक की 10 महीने पहले शादी हुई थी। उसकी पत्नी 12वीं की परीक्षा देने के लिए मायके गई थी, जबकि माता-पिता मजदूरी के लिए इंदौर में थे। घर पर सिर्फ उसकी बहन थी।
परिजनों का कहना है कि दीपक ने कभी किसी परेशानी की बात नहीं की थी। कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com