उरई (जालौन)। जालौन के उरई कोतवाली क्षेत्र में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया, जहां पत्नी अपने प्रेमी के साथ घूम रही थी और पति ने पकड़ लिया। इसके बाद जो हुआ, उसने लोगों को हैरान कर दिया। महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की पिटाई कर दी और फिर भीड़ को भी उकसाकर उसे मरवा दिया।
शराब ठेके के पास हुआ हाई-वोल्टेज ड्रामा
घटना शनिवार शाम की है, जब चुर्खी रोड स्थित बघौरा के पास एक देशी शराब ठेके के नजदीक एक महिला अपने प्रेमी के साथ घूम रही थी। तभी अचानक वहां महिला का पति पहुंच गया। उसने जब पत्नी को किसी और के साथ देखा, तो गुस्से में उसे पकड़ लिया। लेकिन मामला तब पलट गया, जब महिला ने खुद ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति पर हमला कर दिया।
लात-घूंसे बरसाए, फिर भीड़ को भी भड़काया
महिला और उसके प्रेमी ने पति की जमकर धुनाई कर दी। यह सब देख मौके पर भीड़ जमा हो गई। पहले तो लोग तमाशा देखते रहे, लेकिन फिर महिला ने शोर मचाकर भीड़ को भी उकसा दिया। इसके बाद भीड़ ने भी पति पर हाथ साफ करना शुरू कर दिया। जब पिटाई हो चुकी और पति कमजोर पड़ गया, तभी वहां खड़े कुछ लोगों को पता चला कि जिसे मारा जा रहा है, वह महिला का ही पति है। इसके बाद लोग चुपचाप वहां से खिसक गए।
वीडियो हुआ वायरल, पुलिस कर रही जांच
इस पूरे घटनाक्रम का कुछ लोगों ने वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि, इस मामले में किसी ने पुलिस से शिकायत नहीं की।
वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने घटनास्थल का दौरा किया, लेकिन तब तक सभी लोग वहां से जा चुके थे। अब पुलिस इस मामले में शामिल लोगों की पहचान करने और सच्चाई पता लगाने में जुटी है।
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com