महोबा न्यूज़ | महोबा जिले के पहरा गांव में एक किसान के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। किसान आसाराम रात में अपने खेत में चने की फसल की रखवाली कर रहे थे, तभी कुछ दबंग लोग उनके खेत से चने का होला उखाड़ने लगे। जब किसान ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर उन्होंने लाठी-डंडों से किसान की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं।
पीड़ित किसान ने इस घटना की शिकायत थाने में दर्ज कराई, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इस बीच, आरोपी लगातार उन्हें जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं।
पुलिस की निष्क्रियता से परेशान होकर किसान ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
👉 ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें
(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com